Jamshedpur: ‘जय बापू जय भीम’ जुगसलाई में कांग्रेस की जागरूकता पदयात्रा

जमशेदपुर: जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी के नेतृत्व में किया गया. इस पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगी मिश्र मुख्य अतिथि और समरेन्द्र घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

पदयात्रा का शुभारंभ
यह यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है. इसका शुभारंभ प्रदीप मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की तख्तियों और कांग्रेस पार्टी के झंडे के साथ संविधान की रक्षा का नारा लगाया. “जय बापू, जय अंबेडकर” का उद्घोष करते हुए आम जनता को संविधान की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया गया.

मछुआ बस्ती में आमसभा
पदयात्रा आगे बढ़ते हुए मछुआ बस्ती में पहुंची, जहां यह आमसभा में तब्दील हो गई. प्रदेश सचिव के के शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे पूर्वजों ने भारत के संविधान की रचना की, जिसे वर्तमान केंद्र सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बदलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम जनता को यह समझना होगा कि पूर्वजों ने बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई थी.

संविधान की रक्षा का कर्तव्य
जिला महामंत्री ज्योति मिश्र ने कहा कि पूरा राष्ट्र संविधान के नीति पर चल रहा है. इसे बदलना या इससे छेड़छाड़ करना हितकर नहीं होगा. हर शिक्षित और समझदार व्यक्ति को आगे आकर संविधान की रक्षा करनी चाहिए. इस अभियान को कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.

विशिष्ट अतिथि की बात
विशिष्ट अतिथि नलिनी कुमारी ने कहा कि संविधान ही है जिसने संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोया है. उन्होंने बताया कि संविधान में हर व्यक्ति को अधिकार दिए गए हैं, जैसे जीने का अधिकार और समानता का अधिकार. इन अधिकारों में छेड़छाड़ करना समाज के लिए हितकर नहीं होगा.

सफलता में योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी, जोगी मिश्र, के के शुक्ल, ज्योति मिश्र, नलिनी कुमारी और अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए. इस आयोजन ने संविधान की रक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को साकार किया.

 

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बंग बंधू का आयोजन 23 को, निकलेगी विशाल झांकी 

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *