Jamshedpur: जमशेदपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण लीलाओं में भक्त हुए भाव-विभोर

Spread the love

जमशेदपुर:  बिष्टुपुर स्थित सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में कृष्ण जन्म की झांकी सजी, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और “जय कन्हैया लाल की” के जयकारे गूंजने लगे। आज कथा वाचक हिमांशु महाराज द्वारा गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग दर्शन का प्रसंग सुनाया गया ।

 

Advertisement

कथा और झांकी का आकर्षण
कथा वाचक मथुरा निवासी हिमांशु महाराज ने श्रीराम और श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि “भगवान मनुष्य योनी में जन्म लेकर हमें सिखाते हैं कि कठिनाइयों के बीच भी सुख और संतोष के साथ जीवन जीया जा सकता है।”
उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था, लेकिन वे गोकुल पहुंचे और वहां की लीलाओं से संसार को धर्म और प्रेम का संदेश दिया।

हिमांशु महाराज ने कहा कि थोड़े से धन या सफलता मिलने पर मनुष्य अहंकारी हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। “भगवत स्मरण ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्राप्ति का सरल मार्ग है। कर्म दुखदायी लग सकता है, लेकिन बिना कर्म किए सुख भी संभव नहीं। पवित्र उद्देश्य वाला कर्म ही सत्कर्म बनता है।”

भजन और प्रसाद वितरण
कथा के बाद मथुरा से आए संगीतकारों ने महाराज के साथ मिलकर भजन संध्या प्रस्तुत की। लड्डू गोपाल को मिष्ठान और मेवे का भोग लगाया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच माखन-मिश्री और प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं जैसे माखन चुराना, गोपियों संग रास और बांसुरी की मधुर धुन का भी वर्णन हुआ।

यजमान और आयोजन
चौथे दिन के यजमान रहे — हरिशंकर सोंथालिया, प्रकाश सोंथालिया, बनवारी लाल सोंथालिया, बिनोद-रमेश सोंथालिया, श्याम सुंदर-अनिल सोंथालिया। इसके अलावा बाबुलाल सोंथालिया, बजरंग लाल सोंथालिया, मुरारी लाल सोंथालिया, कविता-घनश्याम सेदुका, अजय विजय बांकरेवाल, श्याम सेवा समिति और सागर एंड कंपनी की ओर से प्रसाद का आयोजन किया गया।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए जन्माष्टमी पर लगाएं ये खास भोग, जानें व्रत के नियम और पूजन विधि

 

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: पूजा, हवन और भंडारे के साथ मद्धेशिया समाज ने मनाई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती

Spread the love

Spread the loveगुवा:  बड़ाजामदा में शनिवार को मद्धेशिया हलवाई समाज ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष,…


Spread the love

Chaibasa: गुवा शहीद दिवस की तैयारी, मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Spread the love

Spread the loveगुवा:  8 सितंबर को होने वाले गुवा शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को गुवा का दौरा किया। उपायुक्त…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *