Jamshedpur: जमशेदपुर को ‘स्लम टाउन’ बनने से रोकिए, JDU ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर:  जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। सर्किट हाउस परिसर में हुई इस भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शहर की बिगड़ती जनसुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का ध्यान दिलाया कि जमशेदपुर तेजी से भौतिक विकास कर रहा है, लेकिन बुनियादी जनसुविधाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो यह शहर ऊंची इमारतों के बीच बसी झुग्गियों जैसा बनकर रह जाएगा।

ज्ञापन में बताया गया कि टाटा कमांड एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कचरा निष्पादन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। स्वच्छता की स्थिति गंभीर है। शहर के ऊपरी इलाकों में आज भी शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचता जबकि डोबो स्थित सतनाला डैम में भरपूर जल मौजूद है। वहां से पाइपलाइन जोड़कर जल संकट का समाधान संभव है, लेकिन अब तक कोई योजना नहीं बनी है।

नगरवासी भारी होल्डिंग टैक्स चुका रहे हैं, फिर भी सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और सड़क रखरखाव जैसे बुनियादी कार्य उपेक्षित हैं। कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है और समय पर सुधार नहीं होता।

शहर के अधिकांश नालों की जलनिकासी व्यवस्था चरमराई हुई है। अतिक्रमण के चलते हल्की बारिश में भी कई मोहल्ले जलमग्न हो जाते हैं। बरसात के बाद सड़कों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि गड्ढे जानलेवा बन जाते हैं।

जमशेदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था दिनों-दिन बदहाल हो रही है। वाहन पार्किंग की व्यवस्था बेहद कमजोर है। प्रमुख भवनों के सामने वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिससे सड़कें संकरी और जामग्रस्त हो जाती हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि राज्यपाल सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जमशेदपुर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा सके।

इस अवसर पर जदयू महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, प्रवक्ता आकाश शाह, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी, अमृता मिश्रा, विजय सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, ममता सिंह, शंकर कर्मकार, चुन्नू भूमिज और गणेश चंद्र समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: सावन की श्रद्धा से सराबोर होगा साकची शिव मंदिर, इस दिन होगा सहस्त्रघट जलाभिषेक

 


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *