
जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने क्षेत्र में लगातार सामने आ रही बिजली समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक साहू ने अधिकारियों के समक्ष ट्रांसफार्मर की कमी, जर्जर तारों की स्थिति, कम वोल्टेज की परेशानी और अनियमित बिजली आपूर्ति जैसी जमीनी समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि ये मुद्दे सीधे जनता के दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं और इनका तत्काल समाधान जरूरी है।
विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि बिजली जैसी बुनियादी सेवा में कोई भी लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्रवार कार्ययोजना तैयार कर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों में बिजली आपूर्ति को बेहतर और स्थिर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रीवा में जन्मा ‘एलियन’ जैसा नवजात, डॉक्टर भी रह गए हैरान