
05 अगस्त को हुई गोलीबारी का उद्भेदन के लिए पुलिस टीम किया गया था गठन
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह 05 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस घटना में रवि यादव को गोली मारकर जख्मी किया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु, विवेक साह व संजय वर्मा उर्फ संजू वर्मा शामिल है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि 5 अगस्त की शाम को रवि यादव नामक युवक को कुछ युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था।जांच में पता चला कि घायल रवि यादव और नेहाल तिवारी के बीच कुछ माह पूर्व मारपीट हुई थी। समझौते के बावजूद निहाल तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की योजना बनाई।
घटना के दिन निहाल तिवारी और समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु स्कूटी पर सवार होकर किताडीह ग्वालापट्टी नाला के पास पहुंचे। रवि यादव ने समीर को देख अपनी गाड़ी रोक दी और उससे झगड़ा करने लगा।
इसी दौरान निहाल तिवारी ने अपने बैग से पिस्टल निकालकर रवि यादव पर पांच से छह राउंड फायर कर दिया। इससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद दोनों स्कूटी से फरार हो गए।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रवि यादव का भी पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है।
सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर छापामारी की गई, जिसके दौरान अपराधियों को दबोचा गया। । पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पूर्व भाजपा नेता एवं JLKM प्रत्याशी सूर्या हांसदा