
जमशेदपुर: मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) के कर्मचारियों को इस साल 19% बोनस मिलेगा। दुर्गा पूजा से पहले बोनस समझौतों की शुरुआत शनिवार, 16 अगस्त को एमटीएमएच से हुई। अस्पताल प्रबंधन और एमटीएमएच इंप्लाइज यूनियन के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
कितना मिलेगा बोनस
समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1,01,518 रुपये और न्यूनतम 66,950 रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह राशि अगले हफ्ते तक सभी कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति
हस्ताक्षर कार्यक्रम में अस्पताल की ओर से डायरेक्टर डॉ. कोशी वर्गीस, मानद सचिव नितिन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष निशा कुमारी, हेड एडमिनिस्ट्रेशन बीपी सिंह, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिषेक कुमार झाकुर, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमिताभ चटर्जी और फाइनांस मैनेजर कमल अग्रवाल मौजूद थे।
वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव बीके डिंडा, उपाध्यक्ष मोहम्मद वाहिद, सहायक सचिव आसीफ इमरान, कोषाध्यक्ष प्रशांत राव और कमेटी मेंबर संजय शर्मा व कौशल कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren Funeral: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्कार में पहुंचे कई दिग्गज नेता