
जमशेदपुर: कोल्हान के प्रसिद्ध शिवधाम मुक्तेश्वर धाम हरिणा में शुक्रवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह पहल पोटका विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में की गई, जिसमें ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. अभियान के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों की सफाई की गई. स्वयं विधायक ने झाड़ू लगाकर अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई और पूरे कार्य पर नजर रखी.
विधायक संजीव सरदार ने बताया कि श्रावण मास में हर सोमवार और अन्य दिनों में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से लाखों श्रद्धालु और कांवरिया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने हरिणा पहुंचते हैं.
हाल ही में आयोजित हरिणा मेला के बाद मंदिर परिसर में फैली गंदगी को देखते हुए यह स्वच्छता अभियान जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और शांत वातावरण मिले, यही हमारी प्राथमिकता है.
विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि मंदिर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने की दिशा में दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. प्लास्टिक से सबसे अधिक गंदगी फैलती है, जिसे रोकना जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार चलाया जाएगा ताकि मंदिर क्षेत्र की सुंदरता और पवित्रता बनी रहे.
इस अभियान में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता भी सराहनीय रही. उपस्थित लोगों में मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात, पूर्व मुखिया चंका सरदार, भुवनेश्वर सरदार, फूलचंद सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, भरत सरदार, दीपक सरदार, बुलु महतो, रतन सरदार, दीपंकर सीट, रमेश दास, चना महाली, अनिरुद्ध नायक, पिंटू नायक, सपन बारीक और बापी भट्टमिश्र सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सरयू राय से मिले RTI कार्यकर्ता, मिल रही जान से मारने की धमकियां