
जमशेदपुर: दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 23 जुलाई को अपना 107वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक सर दोराबजी टाटा और उनकी धर्मपत्नी मेहरबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर स्थित सर दोराबजी टाटा पार्क में किया गया, जहां कंपनी के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहभागिता की.
स्थापना और विस्तार की ऐतिहासिक यात्रा
सर दोराबजी टाटा द्वारा 1919 में स्थापित, न्यू इंडिया एश्योरेंस आज एक सरकारी स्वामित्व वाली बहुराष्ट्रीय सामान्य बीमा कंपनी है. यह भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीयकृत बीमा संस्था मानी जाती है, जो सकल प्रीमियम संग्रह के आधार पर अग्रणी स्थान पर है.
1973 में राष्ट्रीयकरण के बाद इस कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार किया. वर्तमान में इसके कार्यालय 25 देशों में कार्यरत हैं. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
समारोह में शामिल रहे अधिकारी और कर्मचारी
समारोह में जमशेदपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक निर्वाण बारा और आदित्यपुर शाखा की मुख्य प्रबंधक सोनल टेटे उपस्थित रहीं. इनके साथ-साथ न्यू इंडिया परिवार के कई अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया. इसमें पंकज कुमार, अजीत पंजियार, अमरलाल, अमितेश कुमार, सूरज डे, जॉयलेख बनर्जी, कुशल कुमार, राजेश पांडेय, राजेश टुडू, नविता कुमारी, राजेश भगत, रामेश्वर भगत, जेपी सिंह, सुनीता मुखी, ललिता देवी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.
107 वर्षों के इस लंबे सफर में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विश्वास और गुणवत्ता की पहचान कायम की है. सर दोराबजी टाटा की दूरदृष्टि और समाज सेवा के मूल्यों पर आधारित यह संस्था आज भी अपने मूल आदर्शों के साथ आगे बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटा मोटर्स यूनियन की बैठक में रूद्राभिषेक और बोनस पर बनी रणनीति