जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 10 के पास सोमवार दोपहर 12.30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। 68 वर्षीय दिन मोहम्मद सड़क पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से दिन मोहम्मद को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, वृद्ध सड़क पार कर रहे थे और उनका पैर रोड डिवाइडर में फंस गया। इसी दौरान वे सिर के बल आगे से गुजर रहे टेंपो पर गिर गए, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं।
टेंपो चालक एमडी अहमद ने बताया कि वह चेपापुल से टेंपो लेकर आ रहे थे। इसी दौरान वृद्ध का पैर डिवाइडर में फंस गया और वे टेंपो के शीशे पर गिर गए, जिससे टेंपो का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, मृतक के परिवार ने बताया कि दिन मोहम्मद दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहे थे। उनके पीछे तीन बेटे और दो बेटियां हैं।