
जमशेदपुर: सावन माह की भक्ति उमंगों से सजी साकची श्री श्री शिव मंदिर कमिटी एवं श्री श्याम परिवार, साकची द्वारा दो विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. आगामी 26 जुलाई को महिलाओं द्वारा सिंधारा उत्सव और 3 अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा.
26 जुलाई शनिवार को आयोजित होने वाले सिंधारा उत्सव में श्री श्याम परिवार की महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सम्मिलित होंगी. वे बाबा भोलेनाथ और बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाएँगी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी.
कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे 800 से अधिक कांवरिया
3 अगस्त रविवार की सुबह 6 बजे स्वर्णरेखा नदी, मानगो से शुरू होकर साकची शिव मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 800 से अधिक कांवरिया भाग लेंगे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इस यात्रा में बैड-बाजा, शिव झांकी और भूत-प्रेत जैसे पारंपरिक आकर्षण भी रहेंगे.
बैठक में बनी तैयारियों की रूपरेखा
इन दोनों आयोजनों को सफल बनाने हेतु मंदिर परिसर में कमेटी की बैठक उमेश शाह के नेतृत्व में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता गिरधारीलाल खेमका ने की. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर कूपन वितरण रविवार से आरंभ होगा.
मंदिर समिति में हुआ पुनर्गठन
बैठक के दौरान मंदिर कमेटी का विस्तार भी किया गया. कमेटी में शामिल नए पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: कमलेश कुमार चौधरी
महामंत्री: मोहित शाह
कोषाध्यक्ष: आशीष खन्ना
मार्गदर्शक सलाहकार: नरेश अग्रवाल, उमेश शाह
संरक्षक: 9 सदस्य
उपाध्यक्ष: मनोज कुमार अग्रवाल, प्रमोद खन्ना, शंकर लाल अग्रवाल, नरेश कुमार सिंघानिया, छेदी लाल अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण बंसल, पवन खेमका, मनोज अग्रवाल पप्पू
मंत्री: अंकित अग्रवाल, अमन नरेड़ी, टोनी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, योगेश मोदी, बंटी अग्रवाल
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बबलू अग्रवाल मिनी, अमर डंगबाजिया, सीताराम देबूका, तुषार जिंदल, कमल चौधरी, शिवम चेतानी, प्रमोद खन्ना, नरेश सिंघानिया समेत श्री श्याम परिवार की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़ें :