- क्रांतिवीर सराभा के विचारों को जन–जन तक पहुँचाने का संकल्प
जमशेदपुर : शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर नमन परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश की स्वतंत्रता के लिए मात्र 19 वर्ष की आयु में फांसी का वरण करने वाले इस अमर क्रांतिवीर को नमन करने के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति रही। उपस्थित सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ इंटक नेता राकेश्वर पांडे ने कहा कि शहीद सराभा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा हैं, और उनके विचारों को जन–जन तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि “नमन को नमन” जैसी पहलें युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती प्रदान करती हैं।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला में श्री शनि देव भक्त मंडली द्वारा 71वां रक्तदान शिविर आयोजित, 78 यूनिट रक्त संग्रह
युवाओं को सराभा के जीवन से सीखने की जरूरत—गुरमीत सिंह तोते
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि करतार सिंह सराभा की शहादत हमें याद दिलाती है कि देश की आज़ादी अनगिनत बलिदानों की देन है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सराभा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि जिस उम्र में आज के युवा अपने सपनों की दिशा तय करते हैं, उसी उम्र में सराभा ने देश की आज़ादी को अपना लक्ष्य बना लिया था। उनका जीवन त्याग, अनुशासन, साहस और निर्भीक राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण है। साहित्यकार बलविंदर सिंह, रामकेवल मिश्रा और नमन परिवार की रितिका श्रीवास्तव ने भी सराभा के अदम्य उत्साह को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सिविल न्यायालय भवन के स्थानांतरण पर अधिवक्ता संघ ने जताई चिंता, इमरजेंसी बैठक में हुआ विरोध
गरिमामयी उपस्थिति के बीच हुआ धन्यवाद ज्ञापन, राष्ट्रभक्ति का संकल्प दोहराया गया
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नमन परिवार के संस्थापक सदस्य जूगुन पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि नमन परिवार आने वाले समय में भी क्रांतिवीरों की विचारधारा को जन–जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र शर्मा, एडवोकेट अशोक कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, अखिलेश पांडे, संदीप कुमार सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष राजपति देवी, ब्यूटी तिवारी, ममता पुष्टि, ममता साहा, कंचन देवी, संध्या रानी महतो, शुक्ला हलदर, स्वीटी हलदर, राधिका देवी, कविता देवी, पूनम सिन्हा, मोना गुप्ता समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने एक बार फिर शहर में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल किया और युवाओं में सराभा के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।