
जमशेदपुर: साकची संजय मार्केट स्थित श्रीगणेश ज्वेलर्स पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. भुइयांडीह के जेपी नगर, शीतला मंदिर के पास रहने वाले अविनाश कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे वह उक्त दुकान पर खरीदारी के लिए गया था.
दुकानदार ने अविनाश को बताया कि उसके पास 46 ग्राम का एक चांदी का ब्रेसलेट है, जिसे वह 6000 रुपये में दे सकता है. दुकानदार की बातों पर विश्वास कर अविनाश ने ब्रेसलेट खरीद लिया. लेकिन जब उसने बिल मांगा तो दुकानदार ने कहा कि बिल बुक खत्म हो गई है और अगले दिन आकर बिल ले जाने को कहा.
घर पहुंचने के बाद जब अविनाश ने ब्रेसलेट अपने परिजनों को दिखाया तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद पास की एक अन्य ज्वेलरी शॉप में ब्रेसलेट की जांच कराई गई. जांच में स्पष्ट हुआ कि वह ब्रेसलेट नकली है.
उक्त सामान लेकर अविनाश अपनी मां के साथ शाम करीब 7 बजे श्रीगणेश ज्वेलर्स पहुंचा और नकली सामान दिए जाने की शिकायत की. जब उसने पैसे लौटाने की मांग की तो दुकानदार ने न केवल पैसे देने से इनकार किया, बल्कि एक गुंडे को बुलाकर मां-बेटे से दुर्व्यवहार किया. अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और मारपीट की धमकी दी गई. इसके बाद दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया.
अविनाश जब साकची थाना गया और घटना की शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने उसका एफआईआर लेने से इनकार कर दिया. मजबूरी में उसने अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लगातार हो रही बारिश से खरकई व स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर