
जमशेदपुर: साकची बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को श्री श्याम परिवार की महिलाओं द्वारा श्याम बाबा का सिंधारा उत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में भव्य सजावट, संगीतमय भजन, रंगीन परिधान और महिला सशक्त भागीदारी की छटा बिखरी.
बाबा श्याम को नये वस्त्र पहनाए गए. साथ ही पंचमेवा और अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया. महिला भक्तों ने पारंपरिक रंग-बिरंगी पोशाकों में बाबा के भजनों से आयोजन का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में हाउजी, लकी ड्रॉ, बाबा का खजाना, सावन क्वीन प्रतियोगिता, सरप्राइज गिफ्ट और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य जैसे मनोरंजक आयोजन शामिल थे. भोलेनाथ के साथ बाबा श्याम का भी दिव्य दरबार सजाया गया. करीब 400 महिलाओं ने इस आयोजन में भाग लिया और उत्सव के दौरान झूले का आनंद लिया. सभी महिलाओं ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
इस अवसर पर समाजसेविका सुधा गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में उमा चेतानी, निशा सिंघल, सुशीला संघी, नेहा अग्रवाल, निधि मोदी, मनीषा अग्रवाल, ममता अग्रवाल (टेल्को), मिनी शाह, बबली शाह, खुशबू कावटिया, अनीता अग्रवाल, श्रुति शाह, सीमा चेतानी, रंजू चेतानी, राखी शर्मा, संगीता शर्मा एवं साकची बाजार शिव मंदिर कमिटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: CRPF स्थापना वर्षगांठ पर सैनिक सम्मेलन – गूंजी प्रेरणा की बातें, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा