जमशेदपुर: रविवार की सुबह मानगो के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। दीपावली जैसे पर्व-त्योहार के समय पानी न मिलने से लोग परेशान और आक्रोशित हो गए। जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय तुरंत मानगो पेयजल परियोजना के इंटेकवेल पहुंचे। उन्होंने पृथ्वी पार्क में बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया और अपने सहयोगियों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भेजा।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि इंटेकवेल में बाढ़ के पानी के कारण बालू भर गया था, जो कई दिनों से साफ नहीं किया गया था। सरयू राय ने उपनगर आयुक्त को निर्देश देकर सफाई कराई, जिसके बाद जल प्रवाह सामान्य हुआ।
सरयू राय ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पर पता चला कि टंकियों में पानी भरने वाले ठेकेदार के कर्मचारी घोर पक्षपात कर रहे थे। कुछ इलाकों को अधिक पानी दिया जा रहा था, जबकि जिन क्षेत्रों में पर्व-त्योहार के दौरान पानी की ज्यादा जरूरत थी, वहां आपूर्ति कम थी।
सरयू राय ने बताया कि ठेकेदार ने कहा कि यह आदेश ऊपर से है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इसका खंडन किया। यही लापरवाही और मिलीभगत मानगो में पानी संकट का मुख्य कारण बन रही है।
सरयू राय ने कहा कि पर्व-त्योहार खत्म होने के बाद वह पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ चार्जशीट देंगे और कर्तव्य में लापरवाही पर कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही ठेकेदार को काली सूची में डालने की अनुशंसा भी की जाएगी।
सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि दोषियों की जांच करें और जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को अब पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: मानगो में जलमीनार का फर्जी उद्घाटन, दीपावली के पूर्व पानी की किल्लत से लोग परेशान