
रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक की स्थिति में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की और जेएमएम प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी अस्पताल में मौजूद हैं और पल-पल की निगरानी कर रहे हैं.
गांव में मारंग बुरु से की जा रही प्रार्थना
रामदास सोरेन के पैतृक गांव घोड़ाबांधा (पूर्वी सिंहभूम) में उनके स्वस्थ होने की कामना के लिए संथाली परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना हो रही है. जाहेरथान में ग्रामीणों ने मारंग बुरु, जाहेर आयो, लिटा गोंसाई और मोड़े को तुरुय चढ़ाकर प्रार्थना की. गांव के लोग बोले – “जब तक मंत्री पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, रोज पूजा करते रहेंगे.”
गांववालों ने भावुक होकर बताया कि रामदास सोरेन पहले माझी बाबा और नायके के रूप में गांव की सेवा कर चुके हैं. ऐसे में उनके लिए सबकी भावना और श्रद्धा स्वाभाविक है. हर वर्ग – बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं – सब मिलकर प्रार्थना कर रहे हैं.
सवालों के जवाब कौन देगा?
मंत्री की अनुपस्थिति के कारण विधानसभा के मानसून सत्र में शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों को लेकर चिंता बनी हुई थी. अब मंत्री सुदिव्य कुमार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कैबिनेट विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले भी अन्य मंत्रियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि विधानसभा में उत्तर दिया जा सके.
अन्य मंत्रियों को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारियां
दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और ई-गवर्नेंस विभाग की जिम्मेदारी दी गई.
सुदिव्य कुमार को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
कल पेश होगा अनुपूरक बजट
मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हुआ है और 7 अगस्त तक चलेगा. पहले दिन विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही 4 अगस्त दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. अब 4 अगस्त को झारखंड सरकार का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand: बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर