
देवघर: देवघर जिले में लोगों के लिए एक और बड़ी सौगात आने वाली है। यहां सदर अस्पताल के साथ-साथ एक नया मेडिकल कॉलेज और 420 बेड वाला अस्पताल बनने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट पीपीपी यानी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में विकसित किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने किया स्थल निरीक्षण
इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और देवघर के सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने मिलकर मोहनपुर प्रखंड के डहुआ मौजा में चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। यहां करीब 13 एकड़ जमीन को इस परियोजना के लिए चिह्नित किया गया है।
पांच साल में पूरा होगा पूरा प्रोजेक्ट
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज 100 सीटों वाला होगा और इसके साथ बनने वाला अस्पताल 420 बेड की क्षमता वाला होगा। पहले 2 वर्षों में हॉस्पिटल का निर्माण होगा। उसके बाद अगले 3 साल में मेडिकल कॉलेज तैयार किया जाएगा। कुल मिलाकर 5 वर्षों के भीतर देवघर को एक नया मेडिकल कॉलेज और उन्नत अस्पताल मिल जाएगा।
केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस योजना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। पीपीपी मोड पर बनने वाले इस कॉलेज से न सिर्फ स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि झारखंड के मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पारंपरिक ‘तीन कर्म’ सम्पन्न