जादूगोड़ा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता भागीरथी हांसदा उर्फ विल्टू हांसदा ने झारखंड सरकार से मकर संक्रांति से पहले वृद्धा पेंशन समेत सभी लंबित पेंशन जारी करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा.
बीडीओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा की अनुपस्थिति में, भागीरथी हांसदा ने उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि अक्टूबर माह से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धा, विधवा, और विकलांग पेंशन की राशि लंबित है. उन्होंने इस बकाया राशि को मकर पर्व से पहले पेंशनधारियों के खातों में भेजने की मांग की.
मकर संक्रांति से पहले भुगतान की अपील
भागीरथी हांसदा ने कहा, “झारखंड का सबसे बड़ा त्योहार मकर संक्रांति है. पेंशनधारियों को त्योहार के मौके पर आर्थिक मदद मिलनी चाहिए ताकि वे भी खुशी के साथ पर्व मना सकें.” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार पेंशनधारियों की मांग को नजरअंदाज करती है, तो मोर्चा बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.
प्रतिनिधिमंडल ने रखा समर्थन
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में जालिम मारडी, बिमल महतो, बुद्धिनाथ मुर्मू, शंकर भकत, आनंद महतो, कृष्णा भोल, जादूनाथ बास्के, साधु टुडू, बाबूलाल हांसदा, और विशाल मुर्मू समेत कई लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, पर्यावरण और सड़क सुरक्षा पर दिया जोर