
रांची: राजधानी रांची में होटल रेडिशन ब्लू में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की। सिटी डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से होटल में छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से ज्यादा जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से जुए में इस्तेमाल हो रही नकदी, ताश की गड्डियां और अन्य सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है। इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: स्वतंत्रता दिवस से पहले माओवादी एरिया कमांडर अरुण मदकम ढेर, SLR रायफल बरामद