
बहरागोड़ा: एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को खण्डामौदा स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ शिलबंती नाग और एएनएम शकुंतला महतो को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनकी सक्रिय भूमिका और समर्पण के लिए दिया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने क्षेत्र में एनीमिया को लेकर जागरूकता बढ़ाई और उपचार सुनिश्चित किया.
कार्यक्रम का उद्देश्य है – महिलाओं, किशोरियों और बच्चों जैसे संवेदनशील समूहों में एनीमिया की दर को घटाना. वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान देश भर में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से चलाया जा रहा है.
शिलबंती नाग और शकुंतला महतो ने क्षेत्र में नियमित जांच शिविर आयोजित कर एनीमिया से पीड़ित लोगों की पहचान की. उन्होंने जरूरी दवाएं, टीकाकरण और पूरक आहार मुहैया कराते हुए लोगों को इससे उबरने में मदद की. साथ ही, समुदाय में स्वास्थ्य शिक्षा देकर लोगों को एनीमिया से बचाव के उपायों से भी परिचित कराया.
स्वास्थ्य केंद्रों में सीएचओ और एएनएम इस कार्यक्रम की रीढ़ माने जाते हैं. वे न केवल इलाज करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि समुदाय में एनीमिया को लेकर गलतफहमियां दूर हों.
एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कई राज्यों में अलग-अलग पहलें चलाई जा रही हैं. इनमें से एक ‘रक्त शक्ति महा अभियान’ है, जो विशेष रूप से 13 वर्ष की किशोरियों से लेकर 45 वर्ष तक की महिलाओं की जांच और जागरूकता पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें : JRD स्टेडियम में टाटा DAV के छात्रों ने जीते गोल्ड – क्लस्टर स्पोर्ट्स में लहराया परचम