
झाड़ग्राम: जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने झाड़ग्राम में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास लिखित आवेदन सौंपा।
गौरतलब है कि झाड़ग्राम जिले के लिए केंद्रीय सरकार की आर्थिक मामलों की समिति ने 6 दिसंबर 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी थी। लेकिन लगभग नौ महीने बीत जाने के बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है।
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि झाड़ग्राम जिला जैसे पिछड़े और आदिवासी बहुल इलाके के गरीब ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि विद्यालय की स्थापना से शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और निर्माण कार्य के दौरान तथा बाद में भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
अशोक महतो ने चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य में और देरी हुई तो मेधावी ग्रामीण विद्यार्थी अच्छे शिक्षा अवसरों से वंचित रह जाएंगे। मोर्चा को भरोसा है कि जिला और राज्य प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर स्वीकृत नवोदय विद्यालय का निर्माण शुरू कराएगा।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कला उत्सव का समापन, छात्रों ने जीता दिल