
खड़गपुर: खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडे ने शनिवार को मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों और यार्डों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री और माल ढुलाई सेवाओं की सुरक्षा, सुविधा और दक्षता का जायजा लिया।
निरीक्षण के मुख्य पड़ाव
आबादा स्टेशन और पैनल रूम: सिग्नलिंग संचालन और सुरक्षा प्रणालियों की समीक्षा।
संकरैल गुड्स टर्मिनल यार्ड: माल ढुलाई प्रबंधन और यार्ड की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन।
अमता स्टेशन और पैनल रूम: यात्री सुविधाओं और परिचालन तैयारियों की जांच।
टिकियापारा कार शेड: ईएमयू रेक के रखरखाव और सुरक्षा मानकों का निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम पांडे ने अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि परिचालन चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार सुधार जरूरी है और सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खड़गपुर मंडल ने दोहराया कि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा देना तथा माल ढुलाई को और अधिक कुशल बनाना उसकी पहली प्राथमिकता है।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा शहीद दिवस की तैयारी, मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त