
खड़गपुर: खड़गपुर रेल मंडल ने तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान दलाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 3 जून 2025 से एक नई व्यवस्था को प्रायोगिक रूप से लागू किया है. इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी यात्री तत्काल टिकट लेते समय अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड और उसकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा. यह फोटोकॉपी कार्यालय रिकॉर्ड के लिए काउंटर पर जमा करनी होगी. इस नई व्यवस्था की जानकारी पहले ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा कर दी गई थी. साथ ही पीआरएस स्थानों के बुकिंग काउंटरों और नोटिस बोर्ड पर भी इसे प्रदर्शित किया गया है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो.
पहले ही दिन दिखा असर, कई संदिग्ध कतार छोड़कर भागे
दिशा-निर्देश लागू होने के पहले दिन ही खड़गपुर स्टेशन पर निरीक्षण दल ने बुकिंग विंडो पर स्थिति का जायजा लिया. जब यात्रियों से विधिवत भरी हुई मांग पर्ची और वैध पहचान पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियां मांगी गईं, तो दो को छोड़कर शेष लोग कतार छोड़कर चले गए. इससे साफ हुआ कि बड़ी संख्या में लोग बिना उचित दस्तावेजों के बुकिंग कराने की कोशिश कर रहे थे. नई प्रक्रिया से तत्काल बुकिंग के दौरान लंबी कतारों में कमी आई है और दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगा है. इससे वास्तविक यात्रियों को बुकिंग में पारदर्शिता और आसानी मिलने लगी है. रेलवे प्रशासन का मानना है कि यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो इसे अन्य स्टेशनों पर भी लागू किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Patamda: किताबों से बाहर की क्लास, वीणापानी विद्या मंदिर का व्यावहारिक शिक्षा अभियान