
झाड़ग्राम: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता और हरियाली के संदेश को आम जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से झाड़ग्राम जिला परिषद और गोपीबल्लभपुर-2 नंबर पंचायत समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मंगलवार को बेलियाबेडा में पौधारोपण, चित्रांकन प्रतियोगिता एवं पर्यावरण जागरूकता बैठक संपन्न हुई. बेलियाबेडा सरकारी कॉलेज परिसर में जिला अधिकारी सुनील अग्रवाल ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर बीडीओ नीलोत्पल चक्रवर्ती, पंचायत समिति अध्यक्ष शार्वरी अधिकारी, संयुक्त बीडीओ राजीव मुर्मू, निर्माण अधीक्षक टिंकू पाल एवं बेलियाबेडा थाने के प्रभारी अधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही पर्यावरण विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बेलियाबेडा केसीएम हाई स्कूल की छात्रा अन्वेषा मोहपात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अनुष्का पति को द्वितीय और कुशमाड तेंतुलिया हाई स्कूल की छात्रा को तृतीय स्थान मिला. प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
ब्लॉक प्रशासन ने क्षेत्र की तीन राष्ट्रीय महिला रेफरियों को विशेष रूप से सम्मानित किया. रेफरी माही टुडू सहित अन्य ने प्रशासन से क्षेत्र में अभ्यास हेतु मैदान का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की और रोजगार हेतु आवेदन भी सौंपा.
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, प्रधानाध्यापिका अनुपम रत्ना, सहायक प्रधानाध्यापक सुब्रत महापात्र और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई. इस आयोजन ने पर्यावरण के प्रति जनमानस को जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण के संदेश को भी बल दिया.
इसे भी पढ़ें : Jhargram: पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर चलाया सख्त अभियान – 250 बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार