
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर 2 प्रखंड के बेलियाबेडा थाना क्षेत्र के चोरचिता गांव में पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब बेचने वाली कई दुकानों और एक किराना दुकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में लगभग 40 हजार रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई। बेलियाबेडा थाना प्रभारी नीलू मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने एक किराना दुकान से 250 बोतल विदेशी शराब जब्त की। इस मामले में चोरचिता गांव के निवासी काजल सीट नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उसे झाड़ग्राम जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने दो दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया।
गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई निगरानी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने के बाद कुछ दिनों से निगरानी की जा रही थी। आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने सोमवार शाम छापेमारी कर इस बड़ी बरामदगी को अंजाम दिया। बेलियाबेडा थाना की अधिकारी नीलू मंडल ने कहा कि पुलिस अवैध विदेशी शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखेगी। भविष्य में इस प्रकार के सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो नई लोकल ट्रेनों की शुरुआत 6 जून से