
नई दिल्ली: 31 मई 2025 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 2007 बैच के वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी अमित कुमार सिंगल और उनके करीबी सहयोगी हर्ष कोटक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई ने नौकरशाही में भ्रष्टाचार के एक और चौंकाने वाले अध्याय को उजागर कर दिया है. CBI ने दिल्ली, मुंबई और पंजाब में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. इन छापों के दौरान 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी (जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है), 1 करोड़ रुपये नकद, 25 बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, एक बैंक लॉकर और कई शहरों की अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए.
शिकायतकर्ता बना कारोबारी: रिश्वत के बदले रियायत का आरोप
यह कार्रवाई ला पिनोज़ पिज्जा के मालिक सनम कपूर की शिकायत के आधार पर हुई. कपूर ने आरोप लगाया कि अमित सिंगल ने आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस को रद्द करने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसमें से 25 लाख रुपये मोहाली में उनके सहयोगी कोटक को दिए गए. CBI ने पहले मोहाली में एक जाल बिछाकर हर्ष कोटक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. उसके बाद दिल्ली में IRS अधिकारी अमित सिंगल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को 1 जून को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. CBI की यह कार्रवाई फिलहाल जांच के प्रारंभिक चरण में है. एजेंसी अभी आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के अन्य संभावित मामलों की भी पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Kamal Haasan को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, अदालत की नसीहत ‘बोलने से पहले सोचें’