
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित देव वाटिका में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम संस्था आर्शीवाद के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहे.
महामहिम ने सम्मानित किया
वहीं कार्यक्रम से पहले राज्यपाल संतोष गंगवार का स्वागत भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने पुष्पगुच्छ भेंट किया. समारोह का विधिवत उद्घाटन महामहिम राज्यपाल और सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. जिसमें बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के झारखंड एकेडमिक काउंसिल , इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन तथा सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 120 मेधावी छात्र-छात्राओं को झारखंड राज्य के महामहिम के हाथों से उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
विद्यार्थी अपने ज्ञान को समाज के कल्याण में लगयें : राज्यपाल
झारखंड राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार अपने संबोधन में कहा समाज की असली पूंजी उसकी युवा प्रतिभा होती है. जब कोई विद्यार्थी कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करता है, तो यह न केवल उसकी सफलता का प्रमाण है, बल्कि हमारे समाज की सकारात्मक प्रगति का भी परिचायक है.उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान समारोह न केवल पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम है, बल्कि यह परिश्रम, अनुशासन, और समर्पण के मूल्यों का उत्सव है. वहीं उन्होंने यह भी कहा की विद्यार्थियों की प्राथमिक शिक्षा अच्छी होनी चाहिए जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है. साथ ही एक शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर एक अच्छा समाज का निर्माण करता है. इसलिए हमारे युवा अपने संस्कार से नहीं भटकें, क्योंकि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. वहीं उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ देश के एक अच्छे नागरिक बने अपने ज्ञान को समाज के कल्याण में लगायें.
मेहनत का फल है सही लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार होता है : विद्युत वरण महतो
सांसद विद्युत वरण महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत का फल ही सही लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है . इसलिए विद्यार्थियों का इच्छा शक्ति उच्च होना चाहिए जिससे परिवार के साथ-साथ समाज का उत्थान होता है.साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण के लिए अर्थ कभी बाधा नहीं डालता है. इसके लिए केवल इच्छा शक्ति और मन में लगन होना चाहिए.
शिक्षा ही वह आधार है, जो हर कार्य को संभव बनाती हैं, डॉक्टर गोस्वामी
प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. शिक्षा ही वह आधार है, जो हर कार्य को संभव बनाती है. यह न केवल व्यक्ति के विकास का साधन है, बल्कि समाज और देश की प्रगति का भी मार्ग प्रशस्त करती है.साथ ही उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, आपकी मेहनत और लगन से आज आप इस मंच पर खड़े हैं,मैं आपको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ और मंच संचालन बापतू साहू ने किया. राज्यपाल ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ भोजन कर उनकी हौसला-अफजाई की.
मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, सत्य तिवारी, रंजीत कुमार बाला, सुमन कल्याण मंडल, गौरी शंकर महतो, कुमार गौरव पुष्टि, श्रीवत्स घोष, भक्ति श्री पंडा, उत्पल पैड़ा, वकील घोष, दिलीपानंद गोस्वामी, मिठू साहू, दीपेन मन्ना, पिकलू घोष, गौरी शंकर ओझा, काजल महाकुड़, ज्योत्सनामयी बेरा, दिबाकर शर्मा, कृष्णा पाल, मंजुला पोलाई,संजय प्रहराज, श्रीवस्त घोष, मामूनी दास, बीना पात्र, मौमिता माईती, निहारिका मन्ना, प्रीतिका महापात्र समेत कई अन्य.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर, बकरीद को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम