Jamshedpur : कौमी सिख मोर्चा के कुलविंदर ने CGPC प्रधान पर लगाया दागी को संरक्षण एवं पद देने का आरोप, भगवान सिंह ने बिल्ला को भेजा नोटिस

Spread the love

कहा, बिल्ला प्रकरण की गहन जांच करे पुलिस
जमशेदपुर : कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दस नंबर बस्ती निवासी गुरचरण सिंह बिल्ला प्रकरण की अपने स्तर से जांच करने का आग्रह किया है.
इसके साथ ही कुलविंदर सिंह ने केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान भगवान सिंह से कहा है कि यदि वे पाक साफ हैं और अपराध की राजनीति नहीं करते हैं तो गुरचरण सिंह बिल्ला को पद मुक्त करें. जब तक वह निर्दोष साबित नहीं हो जाते हैं उन्हें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अथवा किसी स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में किसी पद पर नहीं रखा जाए. दूसरी और बिल्ला प्रकरण में सीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने अपने महासचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया.
कुलविंदर सिंह के अनुसार भगवान सिंह की फितरत है कि वह बिना अपराधियों के नहीं रह सकते हैं.
कुलविंदर सिंह के अनुसार गुरुचरण सिंह बिल्ला सजायाफ्ता हैं और उन्हें एक-47 हथियार, मैगजीन, वॉकी टॉकी रखने के मामले में पंजाब की एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. यहां भी सिदगोड़ा पुलिस ने गत 30 मार्च को सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 41/2025 दर्ज किया, जिसमें गुरचरण सिंह बिल्ला भी आरोपित है। पुलिस द्वारा जेल भेजे गए अपराधियों के कथन में यह तथ्य है कि बिल्ला के कहने पर उसके गेराज में रखे गए बालू के बोरे के नीचे दो पिस्टल रखा गया था.
गुरचरण सिंह बिल्ला गुरुद्वारों की राजनीति में अपनी ताकत एवं बाहुबली तथा अपराधिक साथ गांठ का प्रदर्शन करते हैं. बारीडीह गुरुद्वारा प्रकरण का हवाला देते हुए कुलविंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के दफ्तर में दो बार उन पर बिल्ला के उकसाने पर ही हमला हुआ था. जमशेदपुर की सिख संगत एवं जिला प्रशासन को यह जानने का हक है कि आखिर गुरचरण सिंह बिल्ला में कौन सी खासियत है जिसके कारण भगवान सिंह ने उन्हें महासचिव जैसा महत्वपूर्ण पद दे रखा है.
सिदगोड़ा कांड में यह भी तथ्य है कि अपराधियों का एक नया गिरोह तैयार हो रहा था. ऐसे में भगवान सिंह और गुरु चरण सिंह बिल्ला नई पीढ़ी को किस ओर ले जाना चाहते हैं. दिन के उजाले में दिखावे के तौर पर सिख विजडम जैसी क्लास चलाने की बात करते हैं और रात के अंधेरे में बालू से भरे बोरे के नीचे पिस्टल दबवाते हैं.
भगवान सिंह ने मामले का लिया संज्ञान, बिल्ला को नोटिस भेज मांगा जवाब
सीजीपीसी के महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला के उपर लगे आपराधिक आरोपों के चलते सीजीपीसी के प्रधान ने उनसे जवाब तलब किया. प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि बिल्ला के खिलाफ मीडिया में अपराधिक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी.जिसके आलोक में उनको नोटिस जारी कर आरोपों के संबंध में एक सप्ताह में सफाई पेश करने के लिए कहा गया है. जवाब आने के बाद ही कार्रवाई अथवा किसी बिंदू पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोप लगते रहते हैं. इसकी जांच भी हो रही है. पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे सीजीपीसी इस मामले को गंभीरता से देख रही है.

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर जमशेदपुर की बेटी ने फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जीवन के ऊंचे मुकामों तक पहुंचना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है — और इस यात्रा को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने…


Spread the love

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *