
गुवा: सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर हुई।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन न सिर्फ आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे, बल्कि एक महान शिक्षक और दार्शनिक भी थे। यही वजह है कि हर साल 5 सितंबर को उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दिमाग और सोच देश को दिशा देने वाली होनी चाहिए, क्योंकि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सबसे अहम होती है।
कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक कर्ण सिंह आर्य और आर. के. मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही समाज को एकजुट रखती है और शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। वरिष्ठ शिक्षक एस. के. पांडेय ने कहा कि आधुनिक दौर में शिक्षक ही बच्चों को सही राह दिखाकर उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखते हैं।
शिक्षक दिवस पर खास आकर्षण रहा शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर मुकाबला, जिसमें शिक्षिका मोमिता मजुमदार विजेता रहीं। कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा शालू सुहाना, वृष्टि मल्लिक, आस्था परमार, प्रियांशु साहू और आयुष सिंह ने मंच संचालन और प्रस्तुतियों में अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें : Potka: शिक्षक दिवस पर गंगा नारायण सिंह स्कूल की प्राचार्य बोली – शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, जीवन गढ़ते हैं