DAV चिड़िया में डॉ. राधाकृष्णन को नमन, प्राचार्य बोले – देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे बड़ी

Spread the love

गुवा:  सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर हुई।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन न सिर्फ आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे, बल्कि एक महान शिक्षक और दार्शनिक भी थे। यही वजह है कि हर साल 5 सितंबर को उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दिमाग और सोच देश को दिशा देने वाली होनी चाहिए, क्योंकि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सबसे अहम होती है।

Advertisement

 

कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक कर्ण सिंह आर्य और आर. के. मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही समाज को एकजुट रखती है और शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। वरिष्ठ शिक्षक एस. के. पांडेय ने कहा कि आधुनिक दौर में शिक्षक ही बच्चों को सही राह दिखाकर उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखते हैं।

शिक्षक दिवस पर खास आकर्षण रहा शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर मुकाबला, जिसमें शिक्षिका मोमिता मजुमदार विजेता रहीं। कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा शालू सुहाना, वृष्टि मल्लिक, आस्था परमार, प्रियांशु साहू और आयुष सिंह ने मंच संचालन और प्रस्तुतियों में अहम भूमिका निभाई।

 

 

इसे भी पढ़ें : Potka: शिक्षक दिवस पर गंगा नारायण सिंह स्कूल की प्राचार्य बोली – शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, जीवन गढ़ते हैं

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: महिला कल्याण समिति ने मनाया गया डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन, बच्चों ने बांधा समा

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  सुंदरनगर महिला कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधों में पानी…


    Spread the love

    Bahragora: किराना दुकानदार के निधन पर विधायक ने जताया शोक, शोकग्रस्त परिवार से की मुलाकात

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ा:  शुक्रवार शाम बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने पार्क रोड के पास किराना दुकान चलाने वाले मौदा गांव निवासी जयंत दास के निधन पर शोक व्यक्त किया।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *