Jharkhand: विश्व आदिवासी दिवस पर CM सोरेन को फिर आई पिता की याद, कहा – बाबा सशरीर साथ नहीं हैं, मगर…..

रांची:  विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दिवंगत पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा— “आज मेरे मार्गदर्शक, मेरे गुरु, मेरे बाबा हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनका संघर्ष, विचार और आदर्श हमें हमेशा प्रेरणा देंगे।”

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल उनके पिता ही नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा, संघर्ष के प्रतीक और जल-जंगल-जमीन के सबसे मुखर रक्षक थे।

 

आदिवासी समाज का संदेश
हेमंत ने कहा कि आदिवासी समाज ने दुनिया को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीने का तरीका दिखाया है। लेकिन सदियों से यह समाज हाशिये पर रहा है।
बाबा ने इस स्थिति को बदलने के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस राज्य भर में आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और प्रतिभा को एक मंच पर लाने का अवसर है। यह दिन हमारे वीर पुरखों के संघर्ष और शहादत को याद करने का दिन है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा “मैं अपने वीर पुरखों को नमन करता हूं और संकल्प लेता हूं कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर आदिवासी अस्मिता की मशाल को और ऊंचा करूंगा।”
उन्होंने अंत में जय जोहार, जय आदिवासियत और जय झारखंड का नारा भी लगाया।

हाल ही का निधन
गौरतलब है कि शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को हुआ था। उनका अंतिम संस्कार 6 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। श्राद्धकर्म के कारण CM 14 अगस्त तक नेमरा में रहेंगे और वहीं से सरकारी कार्य देख रहे हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें :  Jharkhand: शोक के बीच भी राज्यहित में सक्रिय CM, नेमरा से संभाल रहे राज्य का कामकाज

 

 

 

Spread the love

Related Posts

Ranchi: सिल्ली में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक, छात्रवृत्ति और वित्तीय संकट पर चिंता

सिल्ली:  सिल्ली में आज रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन सिल्ली कॉलेज पानी टंकी के सामने किया गया, जिसका उद्देश्य…

Spread the love

Jharkhand: शीतलहर की चपेट में झारखंड, कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे – अलर्ट जारी

रांची:  झारखंड इस समय शीतलहर की चपेट में है। राज्य के कई जिलों में तापमान अचानक नीचे गिरने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 से अधिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *