
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम शहर से सटा पुकुरिया गांव में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का पहचान परिमल महतो (61) के रूप में हुई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार परिमल महतो गुरुवार सुबह लगभग 3:30 बजे शौच हेतु बाहर निकले थे। इसी दौरान एक हाथी ने उसे सूंड में जकड़ा और पटककर मार डाला। आवाज सुनकर घर वाले एवं आस पड़ोस के लोग निकल कर देखा परिमल महतो को हाथी ने मार डाला है। परिवार जनों ने तत्काल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलने के पश्चात वन विभाग एवं पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर औपचारिकता पूरी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। वन विभाग सूत्रों का कहना है कि बंदरभुला दिशा से चार हाथियों का समूह आकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के निवासियों ने वन विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग से बारंबार अनुरोध के बावजूद कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है। वन विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिए जाते हैं। इन दिनों हाथी के भय से ग्रामीण काजू के बगीचे से काजू एवं साल पत्ते तोड़ने के लिए जंगल में नहीं जा पा रहे हैं। जिससे उनके जीविका में भी असर पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें : Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर एक्शन में सुरक्षाबल, आतंकियों की हुई घेराबंदी