जमशेदपुर: कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग ने बी.एड. विद्यार्थियों के लिए रांची का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर अनुभवात्मक अधिगम के अवसर उपलब्ध कराना और रांची के शैक्षिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों से परिचित कराना था। इस अनुभव से विद्यार्थियों की शैक्षणिक दृष्टि व्यापक होगी और वे शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलुओं से अधिक जुड़ सकेंगे।
इस भ्रमण में 72 विद्यार्थी, 8 शिक्षक (डॉ. प्रभात कुमार महतो, आर. तेजा, डॉ. शीतल पांडेय, विनीता कुमारी) और 3 गैर-शिक्षक कर्मचारी (प्रभाकर राव, रोहित विश्वकर्मा, विश्वनाथ राव) शामिल हुए।
इस आयोजन को डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा, समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुइयाँ और समिति सदस्यगण डॉ. सुधा सिंह, डॉ. नेहा मिन्ज़, डॉ. गीता महतो, डॉ. प्रभात कुमार महतो तथा डॉ. कविता सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा की माता का निधन