
पटमदा: पटमदा प्रखंड में शुक्रवार को लावा गांव में 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने किया. यह शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया, जो इस परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है. इस अवसर पर स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया.
परियोजना का महत्व और लागत
स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग से करीब 54 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इस भवन का निर्माण कार्य मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन, जमशेदपुर द्वारा किया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बनने से लावा पंचायत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
विधायक के प्रयासों की सराहना
इस परियोजना के लिए विधायक मंगल कालिंदी के निरंतर प्रयासों की सराहना की गई. विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के बनने से इलाके के लोगों को स्वास्थ सेवाओं के लिए अब दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यह उपकेंद्र स्थानीय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को राहत मिलेगी.
उपस्थित लोग
इस शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, संजय सिंह, सुजीत महतो, विमल मंडल, कृष्ण मोहन कुंभकार, सिजेन हेंब्रम, स्वपन महतो, साधुपद दास जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: आदित्यपुर में झामुमो की बैठक, नई कमेटी गठन पर हुआ मंथन