Patamda: विधायक प्रतिनिधि ने किया 54 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास

Spread the love

पटमदा: पटमदा प्रखंड में शुक्रवार को लावा गांव में 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने किया. यह शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया, जो इस परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है. इस अवसर पर स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया.

परियोजना का महत्व और लागत

स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग से करीब 54 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इस भवन का निर्माण कार्य मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन, जमशेदपुर द्वारा किया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बनने से लावा पंचायत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

विधायक के प्रयासों की सराहना

इस परियोजना के लिए विधायक मंगल कालिंदी के निरंतर प्रयासों की सराहना की गई. विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के बनने से इलाके के लोगों को स्वास्थ सेवाओं के लिए अब दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यह उपकेंद्र स्थानीय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को राहत मिलेगी.

उपस्थित लोग

इस शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, संजय सिंह, सुजीत महतो, विमल मंडल, कृष्ण मोहन कुंभकार, सिजेन हेंब्रम, स्वपन महतो, साधुपद दास जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Adityapur: आदित्यपुर में झामुमो की बैठक, नई कमेटी गठन पर हुआ मंथन


Spread the love

Related Posts

Adityapur : चित्रांश महापरिवार का स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

Spread the love  आदित्यपुर : चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, श्री चित्रगुप्त मंदिर आदित्यपुर एवं विश्व चित्रांश परिवार ( ट्रस्ट),गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति…


Spread the love

Potka : रसुनचोपा के कुणाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है, जेईई मेन में 93 परसेंटाइल लाया

Spread the love

Spread the love    पोटका : रसुनचोपा के किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेई मैंस में 93 परसेंटाइल लाकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है। कुणाल ने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *