Deoghar: वैश्यों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं, जिला से लेकर दिल्ली तक हक-हकूक के लिए लड़ेंगेः ध्रुव साह

Spread the love

 

 9 जून को देवघर में प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन बनेगी आंदोलन की रणनीति

देवघर:  9 जून को देवघर में होने वाले झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है। मोर्चा के केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू और कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहू मौजूद रहेंगे। ध्रुव ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा वैश्यों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगी। जिला से लेकर दिल्ली तक अपने हक-हकूक के लिए वैश्य समाज के लोग लड़ेंगे। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी की गई है।  प्रमंडलीय सम्मेलन में सत्ताधारी दलों द्वारा किए गए वायदे को पूरा नहीं करना समेत वैश्यों की उपेक्षा का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। ओबीसी के साथ धोखा हो रहा है। खास कर कांग्रेस और राजद को ओबीसी के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए।

महागठबंधन को भारी बहुमत

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ओबीसी के हिमायती हैं, इस वजह से झारखंड में महागठबंधन को भारी बहुमत भी मिला। अब अपने वायदे को पूरा करने के लिए सकारात्मक भूमिका अदा करना चाहिए। झारखंड में सरकारी आंकड़ों के अनुसार ओबीसी की आबादी 52% से अधिक है। यह वर्ग सत्ता बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है। अगर वैश्य और ओबीसी के साथ यही उपेक्षापूर्ण नीति रही तो झूठे वायदे करने वालों को समय आने पर सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं पटना जाकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण मिले

झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण देने, आरक्षण से वंचित जिलों- खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा आदि में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्य समाज की लूटी गई जमीन वापसी, वैश्यों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, हत्या, लूट, पुलिसिया जुल्म आदि मांगों को लेकर आंदोलन और अभियान को और तेज किया जाएगा।

31 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘त्राहिमाम महाधरना’

9 जून को संथाल परगना प्रमंडल का देवघर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, महासचिव गजेंद्र केसरी, केंद्रीय महासचिव विष्णु मंडल, केन्द्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह, जिला अध्यक्ष राजकुमार बरनवाल एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र मंडल, जितेन्द्र चौधरी आदि जुटे हुए हैं।

वैश्य नेता और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा

15 जून से 20 जुलाई तक सभी केंद्रीय पदाधिकारी, सदस्य और जिलाध्यक्ष प्रखंड स्तरीय सम्मेलन, बैठक और जन संपर्क अभियान चला कर अपने मुद्दे पर सरकार की मंशा बताने का काम करेंगे और पर्चा वितरण करेंगे। 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘त्राहिमाम महाधरना’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस महाधरना में दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों के वैश्य नेता और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। 31 जुलाई को चलो दिल्ली के मुद्दे पर 12 जून को केंद्रीय समिति की बैठक रांची में आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी बातों की चर्चा की जायेगी और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस बैठक में सभी केंद्रीय पदाधिकारियों, सदस्यों, जिला अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें : Baharagora: धूमधाम से मना बकरीद का त्योहार, मस्जिद में पुलिस बल तैनात


Spread the love

Related Posts

Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

Spread the love, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार…


Spread the love

Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the love  देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *