
जमशेदपुर: सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा में आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना के अंतर्गत पतंजलि योग परिवार द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बच्चों को औषधीय पौधों के महत्व और पर्यावरणीय संतुलन में उनकी भूमिका के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज दुनिया प्रदूषण की गंभीर चुनौती से जूझ रही है. इसका प्रभावी समाधान बड़े पैमाने पर औषधीय और अन्य उपयोगी पौधों का रोपण है. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पतंजलि कार्यकर्ता विभिन्न विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर जाकर औषधीय पौधों की जानकारी दे रहे हैं और लोगों को घर-घर इनका रोपण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना की और बच्चों को विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों के रोपण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जागृत करेगा.
पतंजलि के जिला कोषाध्यक्ष व योग शिक्षक आशुतोष कुमार झा ने छात्रों को औषधीय पौधों के गुण, उनकी पहचान और उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान विद्यालय के कई प्रतिभाशाली छात्रों — अजीत कुमार, संध्या कुमारी, अर्जुन गोप, लवली कुमारी, रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, राजकुमार, दिव्या कुमारी और नितिन कुमार — को उनके औषधीय ज्ञान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और सपोर्ट स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई. मौके पर रमाशंकर सिंह, सुबोध कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, इंदु कुमारी, मीना पिंगुआ, सीमा कुमारी, श्वेता कुमारी, रत्ना कुमारी, अंजू कुमारी और रेणु कुमारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पथ परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में मुआवजा वितरण में तेजी लाने के निर्देश