Patna: भोजपुरी दबंग के उप कप्तान निरहुआ के जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा

Spread the love

दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भोजपुरी दबंग के उप कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ का जन्मदिन आज दिल्ली में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर भोजपुरी सिनेमा और खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और निरहुआ को ढेरों शुभकामनाएं दीं.

 

कलाकारों और दोस्तों की मौजूदगी

इस विशेष अवसर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और निरहुआ के करीबी दोस्त भी मौजूद थे. भोजपुरी दबंग्स के प्रमुख खिलाड़ी परवेश लाल यादव, विकास सिंह ‘वीरप्पन’, आदित्य ओझा, और यू.डी. तिवारी सहित अन्य सदस्य भी इस जश्न का हिस्सा बने. सभी ने मिलकर केक काटा, गाने गाए और निरहुआ के साथ इस यादगार पल को साझा किया.

 

प्रायोजकों और सितारों की शुभकामनाएं

भोजपुरी दबंग के प्रमुख प्रायोजक भारत रेज़िन प्रा. लिमिटेड की ओर से सुशील शर्मा, सुशील मलिक, राहुल मिश्रा, और कनिष्क शील ने निरहुआ को जन्मदिन की बधाई दी. इसके अतिरिक्त भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे जैसे कप्तान मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, और खेसारीलाल यादव ने भी विभिन्न माध्यमों से निरहुआ को शुभकामनाएं भेजीं, जिससे यह दिन और भी यादगार बन गया.

 

भावुक निरहुआ की बातें

अपने जन्मदिन के मौके पर भावुक होते हुए निरहुआ ने कहा कि “आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं. भोजपुरी दबंग्स मेरे लिए सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि मेरा दूसरा परिवार है. आप सभी का प्रेम और सहयोग मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारी टीम यूं ही आगे बढ़ती रहे और भोजपुरी कला-संस्कृति को देश-दुनिया में गौरव दिलाए.”

 

उत्सव का माहौल

कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर खूब धमाल हुआ. निरहुआ के फैंस और प्रशंसकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया और उनके सुपरहिट गानों पर झूमते नजर आए. इस खास मौके पर कई कलाकारों ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया, जिसने माहौल को और भी रंगीन बना दिया.

 

इसे भी पढ़ें:  Patna: “लाइफ लीला” की शूटिंग से गुलजार हुआ नौबतपुर

 

 

 


Spread the love

Related Posts

Anurag Kashyap: फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवाद में घिरे अनुराग कश्यप, ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी से मचा बवाल

Spread the love

Spread the loveमुंबई: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म फुले पर सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा की…


Spread the love

Saraikela: कलाकारों की आपात बैठक में उभरा आक्रोश, शशधर आचार्य के बयान से व्यथित कलाकारों ने लिया बड़ा निर्णय

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: कल देर रात सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में छऊ कलाकारों की एक आपात बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता कर रहे गुरु बृजेंद्र कुमार पटनायक के नेतृत्व में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *