PM Modi: ‘मन की बात’ में मोदी का भावुक संदेश, कहा – पहलगाम हमले ने देश को झकझोरा, पीड़ित परिवारों को अवश्य मिलेगा न्याय

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देशवासियों को पीड़ा पहुंचाई है. पीड़ित परिवारों का दर्द हर भारतीय महसूस कर सकता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही थी और आम लोगों की आय बढ़ रही थी, तभी देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह विकास रास नहीं आया. आतंकियों ने कश्मीर को फिर से तबाह करने की साजिश रची.

पीएम मोदी ने इस मुश्किल घड़ी में 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया.

पीड़ितों को मिलेगा न्याय, दोषियों को सख्त सजा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को और मजबूत करना है. भारत की इच्छाशक्ति को अडिग बनाना है. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद दुनियाभर से लगातार संवेदनाएं आ रही हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने फोन कर अपनी संवेदना व्यक्त की है और इस जघन्य कृत्य की कठोर निंदा की है.

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय अवश्य मिलेगा और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी. उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है.

बिहार की धरती से भी दी थी कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार को बिहार में आयोजित एक जनसभा में भी पहलगाम हमले को लेकर आतंकियों को चेताया था. उन्होंने कहा था कि भारत हमलावरों को ढूंढ निकालेगा और पृथ्वी के अंतिम छोर तक उनका पीछा करेगा.

पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों को और उनकी मदद करने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा. 140 करोड़ भारतीयों की दृढ़ इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.

इसे भी पढ़ें : Job Vacancy: मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका, ESIC में 558 पदों पर निकली भर्तियां

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *