गम्हरिया: गम्हरिया के जमालपुर स्थित छठ तालाब के पास गुरुवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई. परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.कार मालिक माहेश्वरी सिंह ने बताया कि वे मूल रूप से नवादा के निवासी हैं. पत्नी के इलाज के लिए धनबाद गए थे और वहां से बेटी के ससुराल मिलने पहुंचे थे. सुबह जब घर के बाहर खड़ी कार में तेज धमाके की आवाज आई, तो वे तुरंत बाहर निकले. देखा कि कार आग की लपटों में घिर चुकी थी.
बुझाने की कोशिश नाकाम, पुलिस कर रही जांच
परिवार ने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: आदिवासी कला भवन की चारदीवारी पर हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे CO, निकला यह समाधान