Purulia: ‘उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी’ पर राज्य स्तरीय महिला किसान सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित

Spread the love

पुरूलिया: बुधवार को पुरूलिया स्थित रवींद्र भवन ऑडिटोरियम में उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला किसान सशक्तिकरण कार्यशाला में दीन बंधु ट्रस्ट के प्रयासों से कई किसान शामिल हुए. ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती और महासचिव नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में झारखंड से बड़ी संख्या में किसान कार्यक्रम में उपस्थित हुए.


कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन आटी पुआल मशरूम प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉक्टर अमरेश महतो के सहयोग से किया गया. महिला किसान सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में ICAR/CTCRI, भारत सरकार के निदेशक डॉक्टर जी बैजू उपस्थित रहे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में आईआईटी खड़गपुर (ABIF) के CEO मनु प्रेम रैना, भुवनेश्वर ICAR/CTCRI के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एम नडुंचेजियान, सुभाष यूनिवर्सिटी के अधिकारी अशीष कुमार महतो और पुरुलिया के प्रशासनिक अधिकारी चंचल भगत शामिल थे.

अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत महिला किसानों द्वारा चंदन का टीका लगाकर और पुष्पवर्षा के साथ किया गया. मंच पर आयोजक कंपनी की ओर से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत हुई.

मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि डॉक्टर जी बैजू ने कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टर अमरेश महतो की नई खोज महिला किसानों की तकदीर बदलने का सामर्थ्य रखती है. उन्होंने किसानों को आटी पुआल मशरूम, कसावा, स्वीट पोटैटो और सीआर धान 310 की खेती से अधिक लाभ कमाने की सलाह दी.

प्रशिक्षण का आश्वासन
डॉक्टर जी बैजू ने बेहतर खेती करने वाले पांच किसानों को पुरस्कृत करने का वादा किया और 30 महिला किसानों को पांच दिन का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया. CEO मनु प्रेम रैना और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एम नडुंचेजियान ने कहा कि मशरूम, स्वीट पोटैटो और कसावा की वैश्विक मांग है और किसानों को इस तकनीक से खेती करने का अवसर दिया जाएगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी महिला किसानों की टीम ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा. जमशेदपुर से भाग लेने वाले किसानों में उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, सुनीता पोयडा, रूबी गोराई, शिव शंकर महतो और अन्य शामिल थे.

आगामी कार्यक्रम
डॉक्टर अमरेश महतो ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉक्टर जी बैजू ने बुधवार को पुरुलिया के कृषि स्थलों का निरीक्षण किया और किसानों से मिले. गुरुवार को वे कंपनी के कार्यालय का दौरा करेंगे, इसके बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Chandil: आजसू नेता हरेलाल महतो को कोर्ट ने भेजा जेल, कार्यकर्ताओं में छायी मायूसी 

 


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में श्रद्धा, संस्कृति और संस्कार का अनोखा संगम – हवन, कविता और पुष्पांजलि के साथ गूंजा विद्यालय परिसर

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम: डीएवी पब्लिक स्कूल, सेल-संबद्ध चिड़िया में शनिवार को भारतीय शिक्षा जगत के प्रेरणास्रोत महात्मा हंसराज की जयंती श्रद्धा, सम्मान और उल्लास के साथ मनाई गई. विद्यालय…


Spread the love

jamshedpur : एनटीटीएफ के 14 छात्रों का श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनी में चयन, 3 लाख के पैकेज पर लॉक

Spread the love

Spread the love  जमशेदपुर : एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा ,तकनीकी क्षमता…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *