
गिरिडीह: जिला उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने आज मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.
योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा, “इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आमजन के जीवनस्तर में सुधार लाना है. इसलिए सभी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें और शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.”
अबुआ आवास योजना को दी प्राथमिकता
अबुआ आवास योजना को राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल बताते हुए, उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पात्र लाभुकों को दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का क्रियान्वयन प्रभावी हो और लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे.
कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे मइयां सम्मान योजना, की प्रगति की भी समीक्षा की गई. शेष पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभान्वित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीपीओ, रोजगार सेवक और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए.
जिला प्रशासन की इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो और अधिक से अधिक लोगों को इनसे लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश में युवक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती