
चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो व हाटगम्हारिया प्रखंड में डीएमएफटी योजना के अंतर्गत बनने वाली विभिन्न सड़क एवं पुलिया निर्माण योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत रूप से किया.
ग्रामीण विकास की ओर एक अहम कदम
शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर की गई. मंत्री दीपक बिरुवा ने इस अवसर पर कहा कि सड़क और पुल-पुलिया किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा होती हैं, जो न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं बल्कि आर्थिक विकास और रोजगार के नए द्वार भी खोलती हैं.
घोषित योजनाएँ
टोंटो प्रखंड अंतर्गत:
• चाईबासा-रोआम मुख्य सड़क से गोतोमपी होते हुए समाबासा तक पीसीसी सड़क निर्माण
हाटगम्हारिया प्रखंड अंतर्गत:
• जामडीह पंचायत के छोटा फुंसियां बेड़ाहातू में पुलिया निर्माण
• बड़ा पुंसिया आरआईओ रोड से मृगलिंडी सीमा तक पीसीसी सड़क
• कोचड़ा पंचायत अंतर्गत बकुली दियूरीसाई टोला से महाबुरुबासा तक पीसीसी सड़क निर्माण
• कुईड़ा में अंकुरा बासा तक पीसीसी सड़क निर्माण
मंत्री ने जताई प्रतिबद्धता
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का चहुंमुखी विकास है. उन्होंने कहा, “बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और जल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.”उन्होंने संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.
ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
इन योजनाओं की घोषणा के बाद ग्रामीणों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला. लोगों ने बताया कि इन सड़कों और पुलियाओं से गांवों में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी.
इस मौके पर हाटगम्हारिया जिप सदस्य प्रमिला पिंगुआ, जुडिया सिंकु, बलवंत गोप, टोंटो जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, फुलेंद्र महतो, मुन्ना सुंडी समेत कई झामुमो कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गौशाला रोड स्थित जॉगर्स पार्क का भव्य लोकार्पण, मंत्री दीपक बिरुवा ने किया उद्घाटन