
सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल को नया मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मिल गया है। भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (IRSE) के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश गुप्ता ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी सुमित नरूला (IRSME) से संभाली।
पदभार ग्रहण के मौके पर निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला ने उन्हें कार्यभार सौंपा। नरूला अब नए दायित्वों के लिए स्थानांतरित किए गए हैं।
मुकेश गुप्ता रेलवे सेवा के एक अनुभवी और प्रखर अधिकारी माने जाते हैं। आद्रा मंडल का कार्यभार संभालने से पहले वे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), भोपाल में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। रेलवे संरचना और संचालन से जुड़े मामलों में उनकी गहरी समझ है।
इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार लोकसभा में लाएगी तीन बड़े बिल, गंभीर आपराधिक मामलों में PM-CM तक हटाए जा सकेंगे