Saraikela: छऊ नृत्य कला केंद्र की बदहाली – टपक रही छत सड़ रहा मंच, कलाकारों का अभ्यास बाधित

सरायकेला: छऊ नृत्य की विश्वविख्यात परंपरा को संजोए सरायकेला स्थित राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र भवन इन दिनों खुद बदहाली का शिकार हो चुका है। मुख्य भवन, नृत्य स्टेज, ग्रीन रूम और निर्देशक कक्ष की छत से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे यहां नियमित नृत्य अभ्यास करना मुश्किल हो गया है।

बारिश के समय पूरे परिसर में जल जमाव की स्थिति बन जाती है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कलाकारों और आगंतुकों को ईंटों पर चलकर अंदर जाना पड़ता है। कला केंद्र के बाहरी हिस्से में घास-झाड़ियां उग आई हैं और जगह-जगह जलकुंड बन गए हैं, जो पूरी संरचना को असुरक्षित बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, भवन की मरम्मत के लिए संविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, लेकिन अब तक ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों में भारी नाराजगी है।

नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि, “यह संस्थान केवल टैक्स वसूली में सक्रिय है, जबकि जनता को कोई सेवा नहीं मिल रही। भवन जर्जर हो चुका है, कहीं भी दुर्घटना हो सकती है। यह सरायकेला की पहचान है और यहां के कलाकार छऊ नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाते हैं।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा और इस विषय में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया प्रखंड में सांसद प्रतिनिधि ने उठाई जनप्रतिनिधि कक्ष की मांग

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *