बहरागोड़ा: बहरागोड़ा साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित षाण्मासिक बहुरंगी पत्रिका “सारस्वत प्रतिभा” का विमोचन टीनी टॉयज पब्लिक स्कूल, ईंचड़ाशोल में भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। यह पत्रिका साहित्य और कला को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विमोचन समारोह की शुरुआत कवि अर्धेन्दु दीक्षित के संचालन में दुर्गा मां की स्तुति के साथ हुई। समारोह में प्रमुख गणमान्य अतिथि डॉ. प्रो. देवीदत्त पि पि सतपथी, प्रो. सुबोध सिंह, और डॉ. मित्रेश्वर अग्निमित्र उपस्थित रहे।
पत्रिका का संपादन चंद्र शेखर पाल ने किया, जबकि सनत कुमार मिश्र सह-संपादक और विनय कृष्ण दास प्रकाशक हैं। अपने उद्बोधन में संपादक ने पत्रिका के साहित्यिक उद्देश्य और बहरागोड़ा में साहित्यिक चेतना को बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: बहरागोड़ा में जल जमाव की मार, नाले के अभाव में सड़कें दलदल बनीं