
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध संस्कार आज उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में होगा। इस मौके पर दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, आरके आनंद समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतज़ाम
बड़ी संख्या में भीड़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 10 आईपीएस अधिकारी, 60 डीएसपी, 65 इंस्पेक्टर और 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। ट्रैफिक नियंत्रण के तहत गोला रोड पर शनिवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
दशकर्म
यह सिर्फ परंपरा और पुरखों द्वारा सिखाए गए संस्कार नहीं, पिता की आत्मा की शांति के लिए किया गया कार्य है, पिता के प्रति अगाध सम्मान का प्रतीक है…
जब पिता को खोने का दर्द होता है तो स्वतः बहते हैं, आँखों से आँसू pic.twitter.com/2tPybVldzE— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 15, 2025
गांव में भव्य तैयारियां
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते कई दिनों से खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। गोला चौक से गुरुजी के घर तक 25 किमी सड़क बनाई गई और किनारों पर 4000 स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। बिजली कटौती से निपटने के लिए 200 से अधिक जेनरेटर लगाए गए हैं। आगंतुकों की सुविधा के लिए 300 ई-रिक्शा, 3 बड़े पार्किंग स्थल, जैव शौचालय और पैदल मार्ग बनाए गए हैं। घर तक पहुंच आसान बनाने के लिए 500 मीटर की दो नई अप्रोच रोड बनाई गई हैं।
श्रद्धांजलि और संस्कार भोज
संस्कार भोज के लिए 5 विशाल पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें एसी और कूलर की व्यवस्था की गई है। तीन बड़े भोजन पंडालों में पारंपरिक श्राद्ध भोजन और प्रसाद परोसा जाएगा। प्रत्येक पंडाल में गुरुजी की तस्वीर रखी जाएगी, जहां लोग पुष्पांजलि अर्पित कर सकेंगे। गुरुजी के जीवन और योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी और स्मृति दीर्घा भी लगाई जाएगी।
दशकर्म…
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! pic.twitter.com/YDIncN2FdJ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2025
परंपरागत विधान
15 अगस्त को गुरुजी का दशकर्म संथाली रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ। आज 16 अगस्त को संस्कार भोज आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिजनों के साथ विधि-विधान पूरे किए और तैयारियों का जायजा भी लिया।
इसे भी पढ़ें :