चाईबासा: स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में आयोजित 5वीं चाईबासा जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसई पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर से 225 से अधिक बालक–बालिका कराटेकारों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपिक एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष नितिन प्रकाश,विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, नीरज संदवार, जेकेएआई झारखंड के उपाध्यक्ष इरशाद अली, संत मेरी पब्लिक स्कूल चाईबासा के निदेशक आफताब आलम, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के विवेक सिन्हा, समाजसेवी विष्णु भूत, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रशिक्षक अर्जुन माहकुड़, समाजसेवी राजू यादव उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नितिन प्रकाश ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेताओं को बधाई दी और कहा कि जो खिलाड़ी इस बार जीत नहीं सके, वे निराश न हों और आने वाले टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत जारी रखें।
अंत में अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग के काता और कुमिते दोनों श्रेणियों में विभिन्न आयु वर्ग के विजेताओं की विस्तृत घोषणा की गई।
इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन में एस.आर. रुंगटा ग्रुप चाईबासा और गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग, आदित्यपुर (जमशेदपुर) का सराहनीय सहयोग रहा।
साथ ही, जज और अधिकारियों —सेंसई निरंजन कुमार दास, राजा घोष, रवि मछुवा, अंशु विश्वकर्मा, साहिल पासवान, स्नेहा सिंह, मानसिंह बानरा, मनजीत सिंह बोईपाई, वीणा मुंडा, सावन मोहंती, सरस्वती तियु, ऋतिक देवगम और देवाशीष खन्डाईत — के योगदान से प्रतियोगिता सुचारू रूप से संचालित हुई।
इसे भी पढ़ें :