
सरायकेला: आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व के सफल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण आयोजन को लेकर सोमवार को तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुकड़ू राजश्री ललिता बाखला ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी श्री अविनाश कुमार द्वारा किया गया. बैठक में कुकड़ू अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, शांति समिति के सदस्यगण, मुहर्रम अखाड़ा कमिटी के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
इन बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ:
ताजिया जुलूस के मार्ग का निर्धारण और रूट चार्ट
सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की व्यवस्था
यातायात नियंत्रण और प्रशासनिक प्रबंध
सामाजिक समन्वय और सामुदायिक सहभागिता
सौहार्द्रपूर्ण पर्व का विश्वास
सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मुहर्रम का पर्व पूर्व वर्षों की भांति शांति, सौहार्द्र और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा. यह भी तय किया गया कि ताजिया जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा और सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएंगी.
प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से सहयोग, सजगता और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई.
इस अवसर पर प्रमुख लोगों में उप प्रमुख मोहम्मद एकराम (कुकड़ू), उप मुखिया लाल मोहम्मद अंसारी (चौड़ा), पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर सिंह मुंडा, सदर असगर अली (तिरुलडीह), मो. मेराज अंसारी (चौड़ा), अखाड़ा कमिटी से शायेद अंसारी, अलीशार अंसारी, मजहर अंसारी, मईमुर अंसारी सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Chandil: खतरनाक गड्ढों ने छीनी सड़क की चाल, जीवनदायिनी मार्ग बना जानलेवा