
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जमशेदपुर पहुंचे और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। जमशेदपुर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके आगमन को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM और विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren पूर्व मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। https://t.co/SaWrLFBC1x pic.twitter.com/qqLm2LMZ4K
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 20, 2025
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि रामदास सोरेन का योगदान समाज और राज्य हमेशा याद रखेगा।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: अल्पसंख्यक स्कूल के 15 छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का लगाया आरोप