
खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत देशभक्ति का माहौल जोश से भर गया। गुरुवार सुबह 8 बजे सेरसा स्टेडियम के सामने से एक शानदार तिरंगा मोटर साइकिल और साइकिल रैली निकाली गई।
रैली की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय ने की। इस मौके पर एडीआरएम, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
100 से ज्यादा कर्मियों की देशभक्ति यात्रा
इस रैली में 100 से ज्यादा आरपीएफ कर्मी और रेलकर्मी तिरंगा थामे शामिल हुए। रैली रेलवे मुख्य अस्पताल, ऑफिसर क्लब, Sr. DSC कार्यालय और बीएनआर गार्डन से होते हुए खड़गपुर रेलवे स्टेशन के परिपथ क्षेत्र तक पहुंची। इसका मकसद देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्र के गौरव में योगदान देने वाले वीरों को नमन करना था।
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशन भवनों और खड़गपुर डीआरएम कार्यालय को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया गया है। यह रोशनी एकता और आजादी की प्रेरणा दे रही है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुईं विधायक पूर्णिमा साहू, लोगों से घरों में तिरंगा लगाने की अपील की