- “जन सेवा ही लक्ष्य” की पहल पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और समाजसेवियों को मिला सम्मान
सरायकेला : सामाजिक संस्था “जन सेवा ही लक्ष्य” की ओर से चांडिल प्रखंड के धातकीडीह (भादूडीह) फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय HLM ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता (सीजन-04) का भव्य समापन मंगलवार को हुआ। समापन समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू प्रमुख सुदेश महतो, और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मुख्य अतिथि रहे। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने समाजसेवी हरे लाल महतो की प्रशंसा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे भव्य आयोजन करना प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हरे लाल महतो द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता, दिव्यांगों में उपहार वितरण, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें : Gumla: भारतमाला सड़क डायवर्जन के खिलाफ रैयतों का आक्रोश, बोले – जान देंगे पर जमीन नहीं
![]()
समापन समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि हरे लाल महतो ने अपने जन्मदिन को जनता और समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना और जरूरतमंदों की मदद करना, यह तभी संभव है जब किसी के मन में सच्ची समाजसेवा की भावना हो। समारोह में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, आजसू नेता संजय मेहता, दीपक महतो, सुनील सिंह, मधुसूदन गोराई, कुलवंत सिंह बंटी, सत्यनारायण महतो, दुर्गा महतो, सुदर्शन महतो, बॉबी जालान, महेश कुंडू, मनोज महतो और विशाल चौधरी सहित कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गुड्डू पांडेय के घर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाला टेका चौधरी गिरफ्तार, हथियार बरामद
HLM ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला केके ब्रदर्स, सोनाहातू और जय गुरु लिपाईपाठ, बोड़ाम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में केके ब्रदर्स ने 2-0 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और हरे लाल महतो ने संयुक्त रूप से ₹2 लाख नकद और ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता जय गुरु लिपाईपाठ, बोड़ाम को ₹1.5 लाख नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त भूषण एसएम लक्की एफसी और डिजिटल सेवा को क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैफ खान को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पागलू मुर्मू को दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा पहुंचे देवघर, खिलाड़ियों के विकास पर की चर्चा
प्रतियोगिता स्थल पर “जन सेवा ही लक्ष्य” की ओर से ब्रम्हानंद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 152 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने रक्तदाताओं की सराहना की। समापन समारोह में मानभूम के प्रसिद्ध लोकगायक कुंदन कुमार ने शानदार प्रस्तुति दी, जिससे मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की सफलता में संस्था के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।