
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के बड़ाजामदा स्थित सत्संग विहार बोकना में श्री-श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की स्मृति में मासिक सत्संग समारोह बड़े उत्साह और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ. गुवा, झिंकपानी, नोवामुंडी, चिड़िया, किरीबुरु, उलीबुरु, बड़बील, जगन्नाथपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर ने ठाकुर जी के विचारों को श्रद्धालुओं के समक्ष रखते हुए कहा, “मनुष्य का अंतिम गंतव्य ईश्वर प्राप्ति है. यजन और याजन जीवन के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिनके माध्यम से मानव जीवन सार्थक होता है.”
उन्होंने जीवन को सेवा, सहयोग और जनकल्याण के लिए समर्पित करने की प्रेरणा दी.
नोवामुंडी के सुबोध बढ़ाईक और शिवलाल लकड़ा ने ठाकुर जी द्वारा दिखाए गए सेवा-पथ पर चलने की जरूरत बताई. वहीं, महादेव भगत और पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगों ने कहा कि आज के समय में मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए ठाकुर जी का चिंतन अत्यंत प्रासंगिक है.
कार्यक्रम के दौरान दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं को परमात्मा से सीधा जुड़ाव और आत्मिक चेतना की वृद्धि का ज्ञान प्रदान किया गया.
दीक्षा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.
समारोह में भजन-कीर्तन, धर्मसभा, मातृ सम्मेलन और भव्य भंडारे का आयोजन हुआ. मनमोहन चौबे, अनिल दास, सुनीता दास सहित अन्य सत्संगी गायकों ने भक्तिरस में सराबोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के मन को भावविभोर कर दिया.
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — सुबोध बढ़ाईक, शिवलाल लकड़ा, सीताराम सिंकू, चरण खंडाईत, एसके पांडेय, संगीता पांडेय, भोलू ठाकुर, अनिल दास, कपिलेश्वर दोंगों, रामचंद्र दास, सावित्री करुवा, अविनाश करवा, रश्मिता मुखर्जी, बच्चन मिश्रा और सैकड़ों श्रद्धालु.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: डायरिया की स्थिति में आ रहा सुधार, लेकिन सरकारी अस्पताल में दवाओं की भारी कमी