West Singhbhum: श्रद्धा, सेवा और एकता का प्रतीक बना बड़ाजामदा सत्संग विहार, दीक्षा से जागृत हुई चेतना

Spread the love

 

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के बड़ाजामदा स्थित सत्संग विहार बोकना में श्री-श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की स्मृति में मासिक सत्संग समारोह बड़े उत्साह और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ. गुवा, झिंकपानी, नोवामुंडी, चिड़िया, किरीबुरु, उलीबुरु, बड़बील, जगन्नाथपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर ने ठाकुर जी के विचारों को श्रद्धालुओं के समक्ष रखते हुए कहा, “मनुष्य का अंतिम गंतव्य ईश्वर प्राप्ति है. यजन और याजन जीवन के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिनके माध्यम से मानव जीवन सार्थक होता है.”
उन्होंने जीवन को सेवा, सहयोग और जनकल्याण के लिए समर्पित करने की प्रेरणा दी.

नोवामुंडी के सुबोध बढ़ाईक और शिवलाल लकड़ा ने ठाकुर जी द्वारा दिखाए गए सेवा-पथ पर चलने की जरूरत बताई. वहीं, महादेव भगत और पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगों ने कहा कि आज के समय में मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए ठाकुर जी का चिंतन अत्यंत प्रासंगिक है.

कार्यक्रम के दौरान दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं को परमात्मा से सीधा जुड़ाव और आत्मिक चेतना की वृद्धि का ज्ञान प्रदान किया गया.
दीक्षा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.

समारोह में भजन-कीर्तन, धर्मसभा, मातृ सम्मेलन और भव्य भंडारे का आयोजन हुआ. मनमोहन चौबे, अनिल दास, सुनीता दास सहित अन्य सत्संगी गायकों ने भक्तिरस में सराबोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के मन को भावविभोर कर दिया.

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — सुबोध बढ़ाईक, शिवलाल लकड़ा, सीताराम सिंकू, चरण खंडाईत, एसके पांडेय, संगीता पांडेय, भोलू ठाकुर, अनिल दास, कपिलेश्वर दोंगों, रामचंद्र दास, सावित्री करुवा, अविनाश करवा, रश्मिता मुखर्जी, बच्चन मिश्रा और सैकड़ों श्रद्धालु.

इसे भी पढ़ें : Saraikela: डायरिया की स्थिति में आ रहा सुधार, लेकिन सरकारी अस्पताल में दवाओं की भारी कमी

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Bahragora: बहरागोड़ा CHC में ANM और CHO को मिला ‘स्किल खेल’ का प्रशिक्षण

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) की ओर से सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के लिए एक दिवसीय…


Spread the love

Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग

Spread the love

Spread the loveचांडिल:  सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *